अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद चंद्र शेखर आजाद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप यादव प्रथम, गोलू मौर्य द्वितीय एवं अनीस निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने 2100, 1100 तथा 800 रुपए नकद राशि तथा प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया। इसके पूर्व उन्होंने संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय के साथ शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा अशफाक उल्ला खां के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि काकोरी एक्शन में शामिल क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हूकूमत के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ने का मन बना लिया था। महापौर का संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बुकें व प्रतियोगिता के उद्घोषक सैयद सुबहानी ने बैज़ लगाकर सम्मान दिया।
प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जुनैद अहमद,अली सईद, योगेश्वर सिंह, इरफान अहमद, विकास सोनकर, लड्डू लाल यादव,उत्तम सहित अनेक लोग शामिल थे।चंद्रशेखर आजाद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता के विजेता को महापौर ने किया पुरूस्कृत
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद चंद्र शेखर आजाद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता में मनदीप यादव प्रथम, गोलू मौर्य द्वितीय एवं अनीस निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने 2100, 1100 तथा 800 रुपए नकद राशि तथा प्रमाण पत्र मेडल एवं ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया। इसके पूर्व उन्होंने संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय के साथ शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा अशफाक उल्ला खां के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने इस अवसर पर आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि काकोरी एक्शन में शामिल क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हूकूमत के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ने का मन बना लिया था। महापौर का संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बुकें व प्रतियोगिता के उद्घोषक सैयद सुबहानी ने बैज़ लगाकर सम्मान दिया।
प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, जुनैद अहमद,अली सईद, योगेश्वर सिंह, इरफान अहमद, विकास सोनकर, लड्डू लाल यादव,उत्तम सहित अनेक लोग शामिल थे।