Sunday, March 30, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहापौर ने किया सरस मेले का उद्घाटन, मेले में स्वंय सहायता समूह...

महापौर ने किया सरस मेले का उद्घाटन, मेले में स्वंय सहायता समूह ने लगाए हैं अपने उत्पादन के स्टॉल


अयोध्या। रामकथा पार्क की पक्की पार्किग में सरस मेले का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। मेले में स्वंय सहायता समूह ने अपने उत्पादन का स्टॉल लगाया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि वास्तव में भारत सरकार व प्रदेश सरकार मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर स्वयं सहायता समूहों को अनुदान एवं सहायता देकर सहयोग कर रही है। जिससे हमारे समाज की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं अपने हुनर व कला के माध्यम से वस्तुओं का उत्पादन करके उसे सस्ते दर बाजारों में बेच रही है। हमारी जनता उनके हाथों से बने हुये वस्तुओं/उत्पादों को खरीद कर उनका प्रयोग भी कर रही है । जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में आर्थिक स्थिति में बदलाव के साथ साथ उनके उत्पादों में वृद्वि भी हो रही है।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इस पावन नगरी अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरस मेले का आयोजन किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य है कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद किया जा रहा है उनके उत्पाद का अधिक से अधिक बिक्री हो इसके लिए योजना भी बनायी जा रही है, जिससे उनके उत्पादों की बिक्री हो सकें और उनका अपने उत्पादन के प्रति उत्साह वर्धन भी हो।

सरस मेले 6 अप्रैल के रामनवमी तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रान्तों के व स्थानीय हस्तशिल्पियों, हथकरघा, स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों वस्तुओं का विक्रय एवं प्रदर्शनी लगायी गयी है। मौके पर उप्र ग्राम्य आजीविका मिशन के वरिष्ठ अधिकारीगण, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, डीएमएम सहित लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments