अयोध्या। देवकाली रोड स्थित यश ताजा दूध डेयरी एवं मार्ट में पतंजलि स्टोर का उद्घाटन एवं उपभोक्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश त्रिपाठी ने फीता काटकर पतंजलि स्टोर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि को स्टोर के प्रबंधक श्रीकांत तिवारी व लक्ष्मीकांत तिवारी ने माला पहना कर तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
उद्घाटन अवसर पर आए हुए सभी दैनिक ग्राहकों को महापौर गिरीश त्रिपाठी व कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार तिवारी (सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर) ने उपहार देकर सम्मानित किया। वही इस पतंजलि स्टोर व ताजा दूध डेयरी मार्ट के प्रोपराइटर ने बताया कि हमारी फर्म का ध्येय वाक्य “शुद्धता ही हमारी पहचान है“, हम ग्राहकों के घर शुद्ध उत्पाद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही यह भी बताया की हमारे पतंजलि स्टोर पर दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध है और गाय भैंस का ताजा दूध तथा दूध की बनी सारी वस्तुएं पनीर, खोया, दही, आदि उपलब्ध हैं, 3 किलो मीटर की परिधि में निःशुल्क डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर महापौर ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए की हम अयोध्या को अयोध्या के वैभव एवं गरिमा के अनुसार पुनर्स्थापना के लिए अपना आचरण, व्यवहार, स्वच्छता एवं मानवता प्रस्तुत करें। इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा विदेश संपर्क विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख इंजीनियर रवि तिवारी,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन“, सपा के महापौर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडेय “दीपू“, यूथ हॉस्टल साकेत इकाई के अध्यक्ष अनुराग वैश्य, यूथ हॉस्टल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा, वरिष्ठ पत्रकार विवेकानंद पांडेय, भाजपा प्रशिक्षण विभाग के जिला संयोजक बृजेंद्र कुमार दुबे “नीरज“ सहित जिले के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।