◆ चौक की पानी की टंकी को ध्वस्त करने पर समीक्षा बैठक में हुई चर्चा
अयोध्या । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रामनगरी को किसी भी दशा में पेयजल संकट न हो, इसके लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक कर एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने की हिदायत जलकल विभाग को दी। उन्होंने रामनगरी में निर्मित दस ट्यूबवेल एवं ओवर हेड टैंक चालू कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा।
समीक्षा बैठक में महापौर ने लक्ष्मणघाट, अवधपुरी, अमानीगंज, मणिरामदास छावनी, पंडाटोला, कैथाना, चक्रतीर्थ, बरवारी टोला, नयापुरवा, प्रमोद वन से स्टेट बैंक तक, राम कोट की दो गलियों में जल संकट पर नाराजगी जताई। उन्होंने पांच दिन में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में चौक की पानी की टंकी को ध्वस्त करने पर भी चर्चा की गई। बैठक अपर नगर आयुक्त बागीश कुमार शुक्ल, अधिशाषी अभियंता जल जयकुमार, अवर अभियंता अन्नू जायसवाल, शशिकला चौधरी एवं अन्य जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।