अयोध्या। विश्व पर्यावरण दिवस पर पैका लिमिटेड (पूर्व नाम यश पैका लिमिटेड) द्वारा बृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी एन सिंह उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड, अयोध्या के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
पैका लिमिटेड के प्रांगण में कर्मचारियों को पर्यावरण का जीवन में महत्व को समझाया । कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीप हीरा ने कहा कि हमारी कम्पनी पैका लिमिटेड पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। कम्पनी के अधिशाषी निदेशक गौतम घोष ने कहा कि समूचे विश्व को ग्लोबल वार्निंग से बचना है तो पर्यावरण व पर्यावरण दिवस के दोनों के महत्व को समझना है। प्रत्येक व्यक्ति को 2 वृक्ष को लगाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान पैका लिमिटेड के कारखाना प्रबंधक एस. एन. शुक्ला, इंजिनिरिंग हेड नरेन्द्र अग्रवाल, प्रोजेक्ट हेड दीपक पाण्डेय, पर्यावरण हेड शशि वर्मा, लोकल लाइजन हेड शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।