अयोध्या। पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं नेशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मशाल जुलूस महारैली को लेकर की तैयारी बैठक की गई। बैठक मे अश्विनी कुमार तिवारी उर्फ लालू मंडल उपाध्यक्ष एनआरएमयू एवं अरविंद कुमार सिंह जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयोजन में तैयारी बैठक की गई, जिसने वाणिज्य कर विभाग, हॉस्पिटल, इनकम टैक्स नर्सेज संघ लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों में उपस्थित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन हेतु जागरूक कर मशाल जुलूस को सफल बनाने की अपील की गई।
अश्वनी तिवारी उर्फ लालू नार्दन रेलवे मंडल उपाध्यक्ष ने बताया कि 21 मई को विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है जिसने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तो लगभग सभी विभागों के कर्मचारी शामिल रहेंगे, मशाल जुलूस निकाला जा रहा है इसमें एमपीयस गो बैक और पुरानी पेंशन बहाल करो मुख्य मुद्दा होगा। वहीं दूसरी तरफ अरविंद सिंह राज्य कर्मचारी जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारी संघ व रेलवे के संयुक्त मंच से कार्यक्रम आयोजित किया गया है, यह संदेश दिया कि हमारे कर्मचारियों का उत्पीड़न हुआ तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जागरूकता बैठक में राजकुमार मिश्रा जनरल सेक्रेटरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अयोध्या, योगेश श्रीवास्तव मंडल मंत्री वाणिज्य कर विभाग मंडल अयोध्या हीरालाल शाखा मंत्री एनआरएमयू,अभय दुबे जिला मंत्री चतुर्थ श्रेणी हॉस्पिटल कर्मचारी संघ, अजय प्रताप सिंह नर्सेज संघ, विक्रम सिंह जिला मंत्री मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ, ओमप्रकाश तिवारी ,अवधेश प्रताप मिश्रा बोरिंग टेक्नीशियन संघ ,डेनियल भारती, दिलीप कुमार सिंह, बाबूराम, उदय प्रकाश वर्मा, कृष्णदेव पाण्डेय, सूर्यवीर यादव, रामजीत, सत्येंद्र प्रकाश पांडे, भानु प्रताप सिंह,अजीत मौर्य, रामजस आदि उपस्थित रहे।