बसखारी अंबेडकर नगर। हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेड़ुवाडीह में मायके की प्रॉपर्टी के लिए विवाहिता को ससुरालियों द्वारा जहर पिलाने का मामला प्रकाश में आया है। जहर पिलाने के बाद इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। मौत होते ही मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर निवासी लालता प्रसाद पुत्र गया प्रसाद की केवल सात पुत्रियां है। लालता प्रसाद ने अपनी पुत्री राधिका की शादी सैदपुर लेड़ुवाडीह निवासी राधेश्याम पुत्र राम अचल के साथ तीन वर्ष पूर्व किया था। बताया जाता है कि रागिनी के मायके की प्रॉपर्टी के लिए आए दिन पति समेत अन्य ससुरालीजन रागिनी को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि बीते 16 अप्रैल को पति समेत अन्य ससुरालियों ने धोखे से रागिनी को जहरीला पदार्थ पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने मायके वालों को सूचना दिया। सूचना पर रागिनी के पिता मौके पर पहुंचकर रागिनी को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को रागिनी की मौत हो गयी। मौत होते ही परिजनों ने तत्काल हंसवर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। वहीं अलीगंज पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी