जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने गोद में बच्चे के साथ महिला को घर से निकाल दिया। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास,ससुर समेत पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत डड़वा कन्नूपुर निवासी महेंद्र यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस ने अपनी पुत्री सुनीता का विवाह विशाल यादव पुत्र हरिओम निवासी रुकूनपुर कासिम पुर के साथ 20 सितंबर 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था। विवाह में हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया। मगर शादी के छह माह बाद से ही पुत्री के ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देने लगे। मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना को सहते हुए पुत्री ने पांच साल का वक्त गुजार दिया। इस दौरान उस की पुत्री को एक बच्चा भी पैदा हुआ। इन सब के बावजूद पुत्री का पति विशाल यादव,ससुर हरिओम,सास निर्मला देवी,ननद आँचल व देवर विकास सभी लोग एक राय होकर दहेज के नाम पर एक लाख की मांग करने लगे। पीड़ित पिता ने बताया कि बीते जून माह में उस की पुत्री को ससुराल वालों ने मार पीट कर घर से निकाल दिया। परंतु रिश्ता टूटने न पाये इस लिए पिता ने समझौता के तहत बेटी की विदाई करने का प्रयास किया। परंतु बीते पांच दिसंबर को जब ससुराल वालों बेटी की विदाई की बात की तो ससुरालीजनों ने एक लाख मिलने पर ही विदाई करने को कहा । पिता ने बताया कि बेटी का पति दूसरा विवाह करने की धमकी भी देरहा है। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।