आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता की घर के अंदर जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी ममता (28) पत्नी सुनील कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर आग से झुलस गई। घर के भीतर से धुआं उठता देख परिजन दौड़े-दौड़े अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक ममता पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।
परिजनों का कहना है कि हादसे के वक्त सुनील कुमार टेंपो लेकर बाहर गया हुआ था। घटना की जानकारी पर आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, सूचना मिलते ही ममता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और दामाद सुनील कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।