जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज की मांग पूरी न होने से शादी से पहले ही रिश्ता टूट गया, जिससे लड़की समेत पूरा परिवार सदमे में है। परिजन की शिकायत पर कोतवाली जलालपुर पुलिस ने पिता पुत्र समेत अन्य लड़का पक्ष के परिजनों पर दहेज प्रतिशेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत सोहगुपुर निवासी दीप चंद ने पुलिस से शिकायत किया है कि उसके भाई रक्षा राम ने अपनी बेटी करिश्मा का विवाह आशुतोष पुत्र जुगनू निवासी पड़रिया थाना बसखारी के साथ तय किया था। शादी तय होते समय कोई लेन देन की बात नहीं हुई आपसी सहमति से दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गये। इसी बीच लड़का जिस के साथ शादी तय हुई थी दिल्ली से आया तो फोन कर के लड़की पक्ष से कहा कि दो लाख रुपया और बुलेट गाड़ी चाहिए नहीं तो तुम्हारी बेटी कुंवारी ही रहेगी। इतना ही नहीं लड़के ने आपत्तिजनक जनक वीडियो बना कर भी सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस से सदमे में आई लड़की की तबियत बिगड़ गयी और वह अस्पताल में भर्ती है। शिकायत पर पुलिस ने अशुतोष, जुगनू समेत लड़का पक्ष के अन्य परिवारी जनों पर दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल जलालपुर दर्शन यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।