अयोध्या। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। एक होटल में सिन्धु एकता मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन मे कई सामाजिक प्रस्ताव पारित किये गए। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी ने किया व संचालन अहमदाबाद की तराना भाटिया व राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश ओमी ने संयुक्त रूप से किया
सम्मेलन के अतिथि लखनऊ से आए साई मोहनलाल साहिब, सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली के निदेशक रवि प्रकाश टेकचंदानी, महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी, समाजसेवी नानकचंद लखमानी, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वाधया ने विवाहो मे सादगी, धर्म परिवर्तन को रोकनें आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सभी अतिथियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मंच पूरे देश में अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का काम करेगी। इस मौके पर सामाजिक क्षेत्रों मे कार्य कर रहे देश के कोने-कोने से आए 21 लोगों को सम्मानित किया गया। अयोध्या के ओमप्रकाश ओमी, हरीश सावलानी व मुस्कान सावलानी को भी लाल पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र देकर मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष गीता टिलवानी ने कहा कि महिलाएं एक होकर, निडर होकर आगे बढे व समाज को एक करे। महिलाओं को जागरूक करे। इस मौके पर विभाजन का दर्द, प्रभु राम पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हुआ। काव्य मध्यान ने भजन की प्रस्तुति दी। सम्मेलन मे देश विदेश के लगभग 400 प्रतिनिधि मौजूद थे। 2025 मे चौथा अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन नेपाल में होगा मौके पर ऐशीराम, मोतीराम चुघवानी, पप्पू मसंद, उमेश संगतानी, दिलीप बजाज, प्रिया वलेशाह, पूजा संगतानी ,पूनम आडवाणी, हर्षिता वरियानी, राजेश चावला, बंटी माखेजा, प्रियांशु सावलानी, धीरज खटवानी मौजूद रहे।