जलालपुर अम्बेडकरनगर। बगैर पुलिस अधिकारी के आदेश के मालीपुर पुलिस दुर्घटना जैसे अपराध में मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है । यहां हम नहीं बल्कि एफआईआर की कॉपी इसकी गवाही दे रही है। घटना बीते 25 जून को मालीपुर थाना क्षेत्र के हुसेनपुर विपहन गांव में घटित हुई थी। जहां एक किशोर को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था और टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । गांव निवासिनी शकांति पत्नी अखिलेश ने घटना की सूचना मालीपुर पुलिस को दी थी किंतु मालीपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे दुखित पीड़िता ने जलालपुर क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी । क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने इसी गांव के निवासी अभिजीत पुत्र शिवनाथ के विरुद्ध के दुर्घटना मे हड्डी का टूटना व गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार बीते 25 जून को पीड़िता कांति देवी का चार वर्षीय पुत्र अहम शौच कर घर लौट रहा था इसी दौरान गांव निवासी अभिजीत तेज रफ्तार एवं बेहद लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दिया था जिससे बच्चे का दाहिना हाथ टूट गया । पीडिती ने इलाज के बाद मालीपुर पुलिस को 26 जून को तहरीर दिया किंतु पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया । क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।