◆ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार संग किया राम लला का दर्शन
अयोध्या। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान परिवार के साथ दर्शन करने अयोध्या पहुँचे। यहां पर उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन के बाद चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार मे 40 सीटों पर मैंने प्रचार किया। जमीनी स्तर पर लोग क्या सोच रहे है मैं जानता हूँ और यह मेरा विश्वास बढ़ता है कि 40 पर 40 सीट पर और लोकसभा मे 400 पार।
उन्होंने ने कहा कि प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में हो चुके हैं विराजमान, उस दिन मैं यहां मौजूद था, भाग्यशाली हूं। उसी दिन से थी मन में इच्छा थी कि पूरे परिवार के साथ प्रभु राम का दर्शन करूं। प्रभु राम व पवन पुत्र हनुमान का दर्शन कर आशीर्वाद लिया है।
उन्होंने कहा देश में महत्वपूर्ण समय चल रहा है। राजनेताओं के दिमाग में तमाम तरह की बातें चल रही है। जिस तरह से देश की आबादी प्रधानमंत्री पर विश्वास रखती है। गरीब कल्याण की योजनाओं से पीएम मोदी ने हर घर को प्रभावित किया है। हम लोगों का लक्ष्य 400 के पार बहुत सरलता से प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि सनातन को विपक्ष नहीं मानता। शक्ति के विनाश की सोच रखता है। प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान साधना पर उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष परेशान हो रहे हैं, जो लोग सनातन को समाप्त करने की सोच रखते थे। जिस तरह से प्रधानमंत्री आध्यात्मिक सनातन को विश्वास दिला रहे हैं। जो लोग सनातन के विनाश के बारे में सोचते हैं उनको वह ऊर्जा प्राप्त नहीं होगी। उन्होंने फिर एक बार अपने आप को मोदी का हनुमान बताया।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति हमें अटूट विश्वास है। मेरा और प्रधानमंत्री का रिश्ता है अटूट और खूबसूरत, जिसकी मर्यादा हमेशा प्रधानमंत्री ने बना कर रखी। हमने भी इसी सोच के साथ आगे रखने का प्रयास किया है।