अयोध्या । जिला निवार्चन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा के नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस नही लिया गया है। नामांकन पत्र दाखिल किये हुये समस्त 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को कमल, सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को साइकिल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द को हाथी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अरविन्द सेन को बाल और हँसिया, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को चक्की, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अंबरीश देव गुप्ता को रोड रोलर, मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव को ऑटो-रिक्शा, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी को बल्लेबाज, निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार को क्रेन, निर्दलीय प्रत्याशी जगत सिंह को गन्ना किसान, निर्दलीय प्रत्याशी फरीद सलमानी को चारपाई, निर्दलीय प्रत्याशी लाल मणि को बैटरी टार्च, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इस अवसर सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश, सहायक रिटर्निंग आफिसर राजकुमार पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा सहित नामांकन से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।