◆ चुनावी कमान संभाल रहे कार्यकर्ताओं को नेतृत्व ने दिया चुनावी रंग
अंबेडकर नगर। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पदम् सेन चौधरी,जिलाध्यक्ष त्रंयबक तिवारी की अध्यक्षता,लोकसभा प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय,लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र की सिंह की उपस्थिति में लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी के संचालन में लोकसभा 55 अंबेडकर नगर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर लोकसभा संचालन समिति की एक आवश्यक कामकाजी बैठक आयोजित हुई। लोकसभा संचालन समिति का वृत्त प्रस्तुत करते हुए लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने सभी पदाधिकारी को उनके दायित्व सह परिचय लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय से कराया।
जिले के प्रभारी पदम सेन चौधरी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए तन मन से लग जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी के मार्गदर्शन में विकास की जो गंगा बह रही है उससे प्रभावित होकर प्रत्येक लाभार्थी वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनने के लिए आतुर है हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने पन्ना प्रमुख बूथ कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें सजग रहने को कहा।
लोकसभा प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन में स्वयं को जोड़ते मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जोर देते हुए उन्होंने कहा किसी भी बड़े संगठन का पार्टी में आया हूं पार्टी की जो योजना रचना बनाई गई है उसे पूरा करने के लिए मैं अपना सर्वस्व लगा दूंगा। आप सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखते हुए मैं लोकसभा में कमल के फूल को आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सफल कार्यक्रम के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष ने कहा कि यहां पर उपस्थित समूह श्रेष्ठ है जिसके ऊपर पर चुनावी कामान है जिस प्रकार 18 महीने से निरंतर लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने जो रचना बनाई है निश्चित रूप से सराहनीय है पूरे मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए 10 लाख वोटो में से 6 लाख वोट हमारा है बाकी में बंटवारा है के नारों को बुलंदियों के साथ हम और हमारे कार्यकर्ता साथी लक्ष्य करेंगे।
संचालन कर रहे हैं लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्व को बोध कराते हुए पूरे मनोयोग से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रितेश पांडेय को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए आग्रह किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह,मनोज मिश्रा,रमेश गुप्ता,अमरेंद्र कांत सिंह विधानसभासंयोजक दान बहादुर सिंह,राजेश पांडेय,अनंत राम मिश्रा,प्रभारी राजेश सिंह,संजय सिंहघिसयावन मौर्या,देवेंद्र मणि मिश्रा,पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल देव तिवारी,बजरंगी पाठक विवेक पांडेय नंदकुमार तिवारी राना,राहुल देव शर्मा, राकेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।