अयोध्या। नगर पंचायत गोसाईगंज में बनाए जा रहे प्रस्तावित बाईपास मार्ग की समस्या को लेकर वहां के स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता व गोसाईगंज विकास मंच के संयोजक शेखर जायसवाल के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। शेखर जायसवाल ने बताया कि प्रस्तावित बाईपास के निर्माण से गरीब निसहाय व्यक्ति व्यापारियों का मकान व दुकान टूट जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रस्तावित बाईपास के पूर्व दिशा में अंबेडकरनगर की तरफ से बाईपास बंधे के दक्षिण दिशा से आ रहा है लेकिन नगर पंचायत गोसाईगंज की सीमा में प्रवेश करते ही बाला पैकौली रोड पर स्थित संत रविदास चौक से आबादी वाले क्षेत्र में बंधे के उत्तर कर दिया गया। फजिससे सैकड़ों परिवार के उजड़ने का संकट पैदा हो गया है यदि पूर्व दिशा से आ रही बाईपास सड़क जोकि दक्षिण दिशा की ओर से आ रही है उसको दक्षिण में निष्प्रयोजित जमीन से होते हुए तुलसीदास चौक महादेवा घाट तक बना दिया जाए तो सैकड़ों परिवार उखड़ने से बच जाएंगे और जनहित में अनेक समस्याओं से निजात मिल जाएगी। जिसको लेकर हम सभी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर ज्ञापन दिया मंत्री उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बैठक कर समस्या का उचित समाधान कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में कन्हैयालाल त्रिपाठी डॉक्टर प्रखर सिंह डॉ आर एन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।