जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर पालिका क्षेत्र के बसखारी रोड बड़े पुल के पास नगर पालिका कर्मियों के द्वारा फेके गए कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। यह कोई पहली घटना नही इससे पूर्व भी इस तरह की वारदात हो चुकी है परन्तु नगर पालिका अपनी आदतो से बाज नही आ रहा है।इस आग से उठने वाला धुआं जहां स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है वही आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी परेशानी होती है । लोगों ने बताया गया कि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नगर से उठाए गए कूड़े को यहाँ डंप किया जाता है जिससे यहां पर कूड़ो का ढेर लग जाता है। जिसमे आये दिन आग लगी रहती है। आग को देख लोगो में भय का माहौल बना हुआ है। यदि यह आग की लपटे विकराल रूप रख ले लेती है तो लोगो के घरों में भी पहुंच सकती है। जबकि भीषण आग से उठने वाला जहरीला धुंआ आस पास के लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। नगर पालिका या अग्नि शमन विभाग द्वारा तो आकर आग को बुझा दिया जाता है लेकिन बाद में सुलगते हुए फिर आग लग जाती हैं।
इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी आशीष सिंह ने बताया की जल्द ही मैने ग्रहण किया है | जानकारी होने पर लगी हुई आग बुझाने के लिए पालिका टीम को भेज दिया गया है|