अम्बेडकर नगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य, लेखक, कवि, साहित्यकार व स्तम्भकार डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को उनके साहित्य सेवा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए उपन्यास सम्राट व कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती अवसर पर अनेक संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया।शिक्षा, साहित्य एवं कला से सम्बंधित ‘संगम अकादमी’ कोटा राजस्थान के निदेशक ओम प्रकाश लववंशी ने डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को जहॉं “मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2024″से सम्मानित किया, वहीं सुरभि साहित्य संस्था महाराष्ट्र, मुम्बई की संस्थापिका व अध्यक्ष सुचिता कुंभारे द्वारा “मुंशी प्रेमचंद सम्मान 2024” से नवाज़ा गया।इसी प्रकार भावना,कला एवं साहित्य फाउंडेशन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष भावना शर्मा ने भी डॉ. श्रीवास्तव को “मुंशी प्रेमचंद साहित्य सम्मान 2024” से सम्मानित किया।आध्यात्मिक विभूति पंडित रामेश्वर प्रसाद ज्योतिषी मेमोरियल सोसाइटी, उत्तर प्रदेश, सहारनपुर के तत्वावधान में आयोजित कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिवस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ब्रिजेश शर्मा, संरक्षक हीरालाल मिश्र ‘मधुकर'(निदेशक, विश्व हिन्दी शोध, संवर्धन अकादमी, वाराणसी)द्वारा “मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान 2024″से सम्मानित किये गये डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को सत्य इंदिरा फाउंडेशन,जयपुर द्वारा भी अभी हाल में लाइफ टाइम अचीवर्स अवॉर्ड 2024 प्रदान किया गया।लगभग 14 दर्जन साझा संग्रह में प्रकाशित रचनाओं वाले श्रीवास्तव को साहित्य सेवा सन्दर्भ में अब तक पाँच सौ से अधिक सम्मान पत्र और पाँच दर्जन से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं।डॉ. सुरेश की इन उपलब्धियों पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य यदुनाथ प्रसाद यादव,प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा,रंजना,शिक्षिका छाया मौर्या, रेनू, निर्मला चौरसिया, सत्यवती,शिक्षक गजेन्द्र पाल, पारसनाथ पाल, मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, पंकज वर्मा आदि ने खुशी का इज़हार करते हुए हार्दिक बधाई दी है।