अयोध्या। स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व. राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू भइया‘ मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग -10 के नौवें दिन दो मैच खेले गये। दिन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर का आयोजन अध्यक्ष दीपेन्द्र श्रीवास्तव ने माला पहनाकर अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
पहला व क्वार्टर फाइनल का आखिरी मैंच किंग स्टार व अयोध्या स्पार्टन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या स्पार्टन की टीम 15वें ओवर मे 73 पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग स्टार की टीम ने 9वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब इन्द्रेश यादव को दिया गया।
दूसरा मैच व प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एकता क्लब व लाइफ केयर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी एकता क्लब की टीम 12वें ओवर में 75 रन पर ही आल आउट हो गयी। एकता क्लब के बल्लेबाज दीपक ने 15 रन व रजनीश ने 13 रन बनाए।
मौके पर निदेशक सैययद सुबहानी, गगन जयसवाल, मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, उत्तम कुमार सिंह, अमित सक्सेना, रोहित अग्रवाल, मो0 हमजा, मो0 सादिक तथा मो0 बिलाल आदि लोग मौजूद रहे।