जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के जैनापुर गांव में बीते 10 फरवरी को लेखपाल के दो मुंशी सरकारी बस्ता लेकर विवादित जमीन की पैमाइश करने लगे, जमीन की पैमाइश होता देख ग्रामीण एकत्र हो गए और इसकी सूचना उप जिला अधिकारी को दी गई। गांव निवासी रवि पांडे ने लेखपाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक करवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। विदित हो कि जैनापुर गांव के लेखपाल राम पुजारी हैं किंतु उनके स्थान पर बड़ा गांव का एक व्यक्ति और सेमरा गांव का दूसरा व्यक्ति बाइक से सरकारी बस्ता लेकर गांव पहुंच गया। गांव में विवादित भूमि की पैमाइश करने लगा जब इसकी सूचना उप जिला अधिकारी को दी गई तो वह सभी तुरंत बस्ता लेकर बाइक से भाग खड़ा हुए ।शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया की सरकारी अभिलेख से यह मुंशी छेड़छाड़ कर सकते हैं और और गांव में जाकर धनुकाही का कार्य करते हैं । इस बाबत जब उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह से पूछा गया तो बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । जबकि शिकायतकर्ता रवि पांडे ने बताया कि उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है।