जलालपुर अम्बेडकर नगर। विभिन्न समस्याओं के बाबत उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष जयकरन के नेतृत्व में लेखपालों ने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में लेखपाल राशिद अख्तर को यूपीडा के कार्यों से मुक्त कराने,सर्वे आफ इंडिया, हाईकोर्ट की सूचना तथा सूचना आयोग के प्रकरण में भेजे जा रहे लेखपालों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जिससे उन्हें मानसिक अवसाद से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में उनके स्थान पर नायब तहसीलदार अथवा राजस्व निरीक्षक को भेजा जाए।शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल स्वामित्व योजना में पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का योगदान नगण्य है।उनका भी कार्य लेखपाल कर रहे हैं जिससे कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।बार बार लिखित और मौखिक सूचना देने के बावजूद विभाग खसरा से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।इस मौके पर चित्रसेन सिंह, सुनील वर्मा, अजय यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।