Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ लेखपाल गिरफ्तार

दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ लेखपाल गिरफ्तार

0
8

◆ एंटीकरप्शन की टीम ने किया कार्रवाई


मिल्कीपुर, अयोध्या। एंटीकरप्शन की टीम ने मिल्कीपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम लेखपाल को अपने साथ ले गई है। मंगलवार को एंटीकरप्शन की टीम ने तहसील मिल्कीपुर के लेखपाल क्षेत्र कंदई कला में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम लेखपाल को अपने साथ जिला मुख्यालय ले गई है। कोतवाली नगर में जीरो क्राइम पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

     एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी राय साहब द्विवेदी ने बताया कि धौरहरा मुकुंदहा (बोडेपुर) गांव निवासी राम उजागिर यादव ने शिकायत की थी कि उनका बेटा फौज में था। उसकी मृत्यु हो चुकी है। उसकी बहू व पौत्रियों की बेरोजगारी रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसके क्रम में टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

    ज्ञात हो कि लेखपाल वेद प्रकाश वर्मा का स्थानांतरण मिल्कीपुर उपचुनाव के पूर्व रुदौली तहसील में हुआ था। चुनावी प्रक्रिया समाप्त होते ही जोड़ जुगाड़ के बल पर यह पुनः मिल्कीपुर तहसील में स्थानांतरित हो गया। इसके पास लेखपाल क्षेत्र कंदई कला सहित कोटडीह, धौरहरा मुकुंदहा, सोनहरछेदी गांव का प्रभार था। एंटी करप्शन टीम ने मिल्कीपुर तहसील से अब तक तीन लेखपालों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया जा चुका है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here