Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमलबा परिसर में छोड़, गायब हो गया ठेकेदार

मलबा परिसर में छोड़, गायब हो गया ठेकेदार

Ayodhya Samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण का ठेका लिए ठेकेदार मलबा परिसर में ही छोड़कर गायब हो गया। जिसको लेकर प्रधानाचार्या ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। प्रकरण राजकीय बालिका इंटर कालेज जलालपुर का है। प्रधानाचार्या आशा वर्मा ने ठेकेदार की शिकायत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से की है। प्रधानाचार्या ने शिकायती पत्र में बताया है कि विद्यालय परिसर में बने जिला पंचायत के 8 कक्षीय जर्जर भवन के मलबे को हटाने हेतु बोली की स्वीकृति जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक सप्ताह में मलबा हटाने की शर्त के साथ बीते 13 अप्रैल तक लिया था, एक सप्ताह के भीतर अवर अभियंता जिला पंचायत की देखरेख में विद्यालय भवन ध्वस्तीकरण करा कर विद्यालय स्थल को मलबा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में ठेकेदार जीशान हैदर द्वारा  ध्वस्तीकरण के बावजूद चार माह बीत जाने के बाद भी अब तक मलवा ना हटाए जाने को लेकर प्रधानाचार्या ने शिकायत की है साथ ही जर्जर इमारत के मलबे में बरसात के समय जहरीले जंतुओं के इधर-उधर टहलने के चलते पढ़ने वाली छात्राओं और लोगों के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मलबा हटाने का अनुरोध किया है।

इस संबंध में जीजीआईसी प्रधानाचार्या आशा वर्मा ने बताया कि जर्जर इमारत के प्रांगण में पड़े हुए मलबे की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं को काफी असुविधाएं उत्पन्न हो गई है। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के निदान की मांग की गई है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments