◆ खोदे गए गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं लोग, कार्यदाई संस्था बेपरवाह
बसखारी अंबेडकर नगर। फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था के द्वारा बरती जा रही शिथिलता स्थानीय लोगों की परेशानी के साथ जानलेवा साबित हो सकती है। बसखारी- अयोध्या फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था छात्र शक्ति कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य प्रगति ई का दावा किया जा रहा है। लेकिन बसखारी-अकबरपुर के बीच कार्यदायी संस्था का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। कहीं-कहीं मिट्टी वा गिट्टी डालकर तो कहीं सड़क के किनारे गहरे गड्ढे खोद कर उसे छोड़ दिया गया हैं। जिससे आवागमन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य में लगी संस्था के कर्मचारियों के द्वारा स्थानीय लोगों को शीघ्र मिट्टी गिराकर गड्ढे को भरने का आश्वासन देते हुए मसडा से बसहिया तक सड़क के किनारे उत्तरी पटरी पर लगभग 3 फीट गहरी खाई डेढ़ महीने पहले खोद दी गई है।इस दौरान आने जाने के लिए कहीं से रास्ते की अस्थाई व्यवस्था भी कार्यदाई संस्था के द्वारा नहीं की गई। जबकि अब लगभग डेढ़ महीने का समय बीत चुका है।और लोग कार्यदायी संस्था के द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण आए दिन उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी आशंका जताई जा रही है कि समय रहते यदि सड़क निर्माण कार्य में प्रगति नहीं आई और गड्ढे को मिट्टी गिरा कर नहीं भरा गया तो कोई भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ शीघ्र ही गड्ढे को भरने की मांग की है।