अम्बेडकर नगर। प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है, सरकार हर मोर्चे पर विफल है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।
उन्होंने कहा आम जनमानस की हर समस्या का योगी सरकार के पास मात्र एक जबाब है हिंदू और मुसलमान। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आए दिन कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला ऐजेंडा सेट करती रहती है।
उन्होंने कहा चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। यह बात आईने की तरह साफ है बिजली कंपनियों के निजीकरण से बिजली की दरें बढ जायेंगी और अंत उपभोक्ता को नुकसान उठाना होगा।
उन्होंने कहा प्रदेश के अन्नदाताओ के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है, सरकार ने अन्नदाताओ के हित में कोई कार्य न करके सिर्फ समस्याओं को बढाने का कार्य किया है। बुवाई के समय में डी ए पी किल्लत करके कालाबाजारी की गयी, अन्नदाता रोता बिलखता महंगी खाद खरीदने के लिए विवश हुआ।
उन्होंने कहा बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं के रोजगार के अवसर कम है, सरकारी भर्तियां भष्टाचार की भेट चढ गयी है। जितनी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है उनके या तो पेपर लीक हो रहे हैं या तो सालों से परीक्षा परिणाम नही आ रहे हैं।
प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नही है। जिले के अस्पतालों को दिखावे के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया है, मगर आवश्यक सुविधाओं का विस्तार नही किया गया।
प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। महिलाओं के प्रति अपराधों में निरंतर बढोत्तरी हो रही है।
प्रदेश की अधिकतम सडकें बदहाल है जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। यही नही ठंढ बड रही है अभी तक बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नही कराया गया है।
प्रदेश की अनगिनत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 दिसम्बर को प्रदेश की विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है। कांग्रेस पार्टी का विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव नही है ये आम जनता के मुद्दों को सामने लाने और आम जनता को न्याय दिलाने का के लिए सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मो अनीश खान, मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र बब्लू, पी सी सी सदस्य गुलाम रसूल छोटू, रामजन्म दूबे, उदयभान मिश्र “राजबहादुर”, ज्ञानेंद्र पाठक नन्हे, मो जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, सुनील गौड समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।