जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के कन्नुपुर गांव में शादी समारोह की दूसरी रात नगदी समेत लगभग दस लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार की रात चोरों ने भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा निवासी कन्नुपुर के घर के पीछे जगला लगाने के लिए छूटे रौशनदान से घर के अंदर घुसे और कमरे में रखा चार लाख 85 हजार नगदी व तीन महिलाओं के तीन जोड़ी झुमका,चेन,कान का बुंदा ,अंगूठी ,माथ बेदी,हार ,तीन जोड़ी पायल, छागल,हाफ पेटी सहित लगभग पांच लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात गायब कर दिए। मंगलवार सुबह पंकज की भाभी जगी तो देखा कमरे में रखा बैग खुला था। जिस की जानकारी अन्य परिजनों को दिया। घर की महिलाओं ने अपने अपने बैग को तलाश किया तो तीन महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात नदारद थे।पंकज के बिस्तर पर बैग में रखा चार लाख 85 हजार नगद भी गायब था। इतनी बड़ी चोरी से घर वालों के होश उड़ गये। भाजपा नेता के घर हुई चोरी की सूचना पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी समेत अन्य भाजपायी मौके पर पहुंच गये और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर चोरी के खुलासा करने की मांग की। घटना को लेकर कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह व एसओजी टीम ने जांच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।