अंबेडकर नगर, जलालपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के रुहुल्लाहपुर निवासी संतराम चौहान की तहरीर पर पुलिस ने बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर (बनवारी का पूरा) निवासी महेंद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित संतराम चौहान ने बताया कि आरोपी महेंद्र प्रताप ने खुद को एक फोरमैन बताते हुए विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इस बहाने उससे 58 हजार फोन पे के माध्यम से और 42 हजार नकद लेकर कुल एक लाख की ठगी की गई। संतराम के अलावा अन्य नौ लोगों को भी इसी तरीके से बहला-फुसलाकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हवाई अड्डे तक ले जाया गया।
हवाई अड्डे पर सभी की जांच-पड़ताल के बाद जब एक गेट के अंदर उन्हें ले जाया गया, तो दूसरी बार जांच के दौरान सभी को एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा रोक दिया गया और बाहर भेज दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि सभी वीजा, टिकट व अन्य दस्तावेज फर्जी हैं। पीड़ितों द्वारा एयरपोर्ट पुलिस चौकी में शिकायत की गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि महेंद्र प्रताप अब तक लगभग 50 लोगों को इसी तरह ठग चुका है और मूर्ति की तस्करी जैसे आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।