जलालपुर अंबेडकर नगर। श्रम परिवर्तन अधिकारी ने एक गैराज में छापेमारी कर एक किशोर को काम करते हुए पकड़ा विभाग ने उसके विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम में नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है । जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर सीजीएम अदालत में मुकदमा दायर किया जाएगा। घटना जलालपुर तहसील के खजूरी करौदी बाजार का है । श्रम परिवर्तन अधिकारी एके सिंह अपने टीम के साथ सोमवार दोपहर बाद खजूरी करौदी बाजार स्थित सुरेश के गैराज पर छापेमारी की उस समय अविनाश निवासी अवधना इस्माइलपुर थाना मालीपुर हेल्पर के रूप में कार्य करता हुआ पाया गया । अधिकारी ने गैराज मालिक को उक्त धारा के तहत नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। श्रम परिवर्तन निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि नोटिस के जवाब से यदि विभाग संतुष्ट नहीं हुआ उसके विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।