Saturday, February 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशानदार जीत दर्ज कर कुसुम लता बनी प्रधान

शानदार जीत दर्ज कर कुसुम लता बनी प्रधान


जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत पेठिया में हुए प्रधान पद के उपचुनाव में कुसुमलता ने शानदार जीत की है। कुसुमलता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कप्तान को 232 मतों के अंतर से पराजित किया।शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में कुसुम लता को 2176 मतों में से 1009 वोट मिले जब कि दूसरे स्थान पर रहे कप्तान को 777 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। यहां कुल पांच प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। विजेता व उपविजेता के अलावा प्रत्याशी रहे गिरिजेश को 37,सूर्यसेन को 279 व साहूल कुमार को 74 वोट मिले।पेठिया की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कुसुम लता दिवंगत ग्राम प्रधान राधेश्याम कन्नौजिया की पत्नी हैं। जिन के निधन के बाद गांव की रिक्त हुई प्रधान की सीट पर अब पत्नी अपने पति की विरासत संभालेंगी। मतगणना आरओ मुन्नालाल सोनकर के देख रेख में सम्पन्न हुई।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments