किछौछा अंबेडकरनगर। आजादी के महापर्व 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने के लिए विद्यालयो में भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। बसखारी शिक्षा क्षेत्र के बेलापरसा में स्थित ऐसे ही एक प्राथमिक विद्यालय चल रही तैयारी को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य हैदर मेहंदी उर्फ असलम अब्बास ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें स्टेशनरी का सामान वितरित किया। स्टेशनरी का सामान पाने के बाद प्रथामिक विद्यालय बेला परसा में मौजूद 120 छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे। असलम अब्बास ने स्टेशनरी में कॉपी,कटर, पेंसिल छात्र/ छात्राओं को वितरित करने के दौरान कहा कि इससे बच्चों का राष्ट्र के प्रति लगाव तथा राष्ट्रप्रेम की भावना बढ़ती है।समय-समय पर बच्चों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के दौरान पुरस्कार देने से वह अधिक रूचि के साथ कार्य को संपादित करते हैं।स्टेशनरी वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक श्याम बहादुर,सहायक अध्यापक रमेश चंद्र वर्मा, अनारी, नंदन ,पारस, निशा गुप्ता, आभा देवी,विद्यावती यादव, क्षमा देवी, आराधना मौर्य, मोहम्मद दान बहादुर ,तार्जन राव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।