अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने राणा सांगा पर दिए गये सपा सांसद के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर कलेक्टर भवन पहुंचने के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
क्षत्रिय कल्याण परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि देश के वीर महापुरुष राणा सांगा पर संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता निरस्त करते हुए कार्रवाई की जांय। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि.देश के महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी निन्दनीय है। ऐसे महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। 12 अप्रैल को आगरा में होने वाले स्वाभिमान जनसभा में संगठन के सभी पदाधिकारी पहुंचेंगे।
प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने कहा कि महाराणा सांगा की वीरता पर उंगली उठाने वाले देशद्रोही की श्रेणी में आते है। जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा कि राणा सांगा जी इस देश के अनमोल रत्न रहे हैं, उन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद ने क्षत्रियों के साथ सभी देशप्रेमी सनातनियों को गहरा आघात पहुंचाया है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह, जिला सचिव परिक्रमा सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, अजेन्द्र सिंह राजा, डॉ राजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, शिवप्रताप सिंह, एडवोकेट सुरेश कुमार सिंह, एडवोकेट राकेश सिंह, अमरदीप सिंह, राकेश सिंह मौजूद रहे।