मिल्कीपुर, अयोध्या। जिले की बहुचर्चित केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शनिवार को क्षत्रिय इलेवन ने मसौधा की टीम को 46 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्षत्रिय इलेवन चिरौली के कप्तान अनुराग सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में आठ विकेट खोकर 107 रन बनाया। जिसके जवाब में मसौधा की टीम 10 ओवरों में महज 61 रन ही बना सकी। मैच में 48 रन बनाने वाले शोएब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले समाजसेवी अखिलेश पांडेय ने सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा शनिवार सुबह हुए अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें अहद पब्लिक स्कूल के कप्तान नौशाद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस मैच में क्षत्रिय इलेवन की टीम ने अहद पब्लिक स्कूल खिहारन की टीम को कांटे भरे मुकाबले में 10 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका दीपक उपाध्याय,सादिक अहमद,बंटी श्रीवास्तव तथा अंपायर विजय दूबे, महताब खान और निर्णायक निरंजन यादव रोहित शर्मा तथा रेफरी का कार्य सनाउल हक एवं स्कोरर की भूमिका सरफराज व फैयाज अंसारी ने निभाई।