अंबेडकर नगर। अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन डॉ. देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन किसानों का आधार प्रमाणित हो गया है लेकिन उनका ईकेवाईसी नहीं हुआ है उन किसानों का प्राथमिकता के साथ ईकेवाईसी कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अभी भी 113000 किसानों द्वारा अपना केवाईसी नहीं कराया गया है।योजना की 14वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अतः ईकेवाईसी कराने के कार्य में तेजी लाई जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान चौदहवीं किस्त का लाभ प्राप्त कर सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, किसान बंधु, कृषि वैज्ञानिक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।