अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत खसरा ई–पड़ताल के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि ने बताया कि विगत लगभग डेढ़ माह से एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत खसरा पड़ताल का कार्य किया जा रहा है जिसमें तहसील जलालपुर में खसरा पड़ताल कार्य की प्रगति निराशाजनक है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील जलालपुर के 10 सर्वाधिक बेकार कार्य करने वाले कार्मिकों के निलंबन/सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें कृषि विभाग के एक टीईसी, तहसील जलालपुर के विकासखंड भियांव एवं जलालपुर के सर्वाधिक खराब कार्य करने वाले तीन-तीन ग्राम पंचायत सहायक तथा तहसील जलालपुर के सर्वाधिक खराब कार्य करने वाले तीन लेखपाल सम्मिलित हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील आलापुर में खसरा पड़ताल का बेहतर कार्य किए जाने पर उनकी सराहना की गई तथा सभी तहसीलों को उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में आगामी तीन दिवस में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत खसरा पड़ताल के कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने तथा 10 मार्च तक खसरा पड़ताल का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील जलालपुर में खसरा पड़ताल के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु एक अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी जलालपुर के साथ समन्वय कर खसरा पड़ताल के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों को एग्री स्टैक योजना को गंभीरता से लेने, रोजाना प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।