अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा निशुल्क चाक मशीन व दिया बनाने की मशीन को पूर्व सांसद व वर्तमान एमएलसी हरिओम पांडे के कर कमलों द्वारा खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में वितरित किया गया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने एमएलसी हरिओम पांडे को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा की सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि माटी कला के उद्योग को बढ़ावा देना सरकार का प्रथम लक्ष्य है। इस योजना से प्रजापति समाज के लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। ऐसी योजनाएं खादी ग्रामोद्योग विभाग मे आती रहती है व पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाता रहा है। कुल 50 इलेक्ट्रॉनिक चाक के साथ दीया बनाने की मशीन का निशुल्क वितरण हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे, सहायक ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, प्रबंधक राम सहाय प्रजापति, निरीक्षक नीरज सिंह, वरिष्ठ लिपिक अर्जुन राम, बिंदु कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। मशीन प्राप्त कर लोगों में अत्यंत खुशी की लहर देखी गई।