Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरग्राम समाज की भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा रखना ग्रामीणों को...

ग्राम समाज की भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा रखना ग्रामीणों को पड़ा महंगा


◆  मुकदमा पंजीकृत कर, आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी पुलिस


बसखारी अंबेडकर नगर। बंजर भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करना  ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची राजस्व एवं पुलिस की टीम ने बंजर भूमि पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को उठाकर थाने ले आई और हल्का लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित  भिदूण ग्राम सभा के वाजिद पुर का बताया जा रहा है। जहां पर कुछ लोगों के द्वारा पाटा संख्या 390 में स्थित ग्राम समाज की 5 विश्वा के करीब जमीन को हथियाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस व राजस्व टीम को भी अवगत कराया था। बताया  जाता है कि राजस्व व पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर कुछ ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन को बचाने के लिए इस बंजर भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया। बंजर भूमि पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित होने के बाद प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया और आनन फानन में शनिवार को तहसीलदार फकीरे दास, कानूनगो रामनारायण, हल्का लेखपाल अभिषेक यादव एवं बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र,वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ यादव, उपनिरीक्षक शशिकांत पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।अचानक पहुंची राजस्व व पुलिस बल को देखकर उनके सामने कोई भी ग्रामीण नहीं आया। इसके बाद पुलिस व राजस्व की टीम बंजर भूमि पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को वाहन पर लादवा कर थाने ले कर चली गई। इस मामले में हल्का लेखपाल अभिषेक यादव ने समाज की भूमि पर कब्जा करने की नियत को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया। वही इस मामले में  लेखपाल के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। बताया जाता है कि इसी मामले में पुलिस पहले भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर निषेधात्मक कार्रवाई कर चुकी है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments