अयोध्या। जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार मे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अयोध्या में चल रहे विकास कार्य, नव्य अयोध्या, दीपोत्सव व श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। दीपोत्सव एवं श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तिथियां निश्चित है। विभागीय अधिकारी विकास कार्यो को गति दें। समयबद्वता, गुणवत्ता के साथ श्रद्वालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये कार्यो को पूरा करें। अयोध्या के 37 मंदिरों एवं 41 कुण्डों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है, जिसमें 14 कुण्डों का जीर्णोद्वार हो चुका है। उन्होंने नगर के इंटर कालेजों एवं प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प/स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं में लेकर उनका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये।
नव्य अयोध्या में राज्यों को दीपोत्सव तक जारी करें आवंटन पत्र
उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) में विभिन्न राज्यों हेतु 32 प्लाटों में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का अवलोकन कर लिया गया है जिसमें गुजरात राज्य को प्लाट का आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है। शेष राज्यों से सम्पर्क कर भूमि आवंटन पत्र दीपोत्सव तक जारी करने के निर्देश दिये।
साफ-सफाई के विशेष निर्देश
उन्होंने पर्यटन विभाग एवं नगर विकास को श्रद्वालुओं को देखते हुये अधिक से अधिक गाइडों की व्यवस्था करने को कहा। अयोध्या की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
जन शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाय और निस्तारित संदर्भो का फीडबैक लिया जाय तथा जिन शिकायतों की पुर्नरावृत्ति हो रही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाय। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान (फेस-4) को सभी विभाग आपसी समन्वय करते हुये सफल बनायें, जिसमें महिलाओं से जुड़ें विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें आच्छादित करायें।
अस्पतालों में सुनिश्चित करायें दवाईयों की उपलब्धता
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पूर्व में पात्रता सूची के अलावा अब सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 6 सदस्यों वाले परिवारों को भी योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है इसलिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी का गोल्डेन कार्ड बनवाये तथा अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन, अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना मुरलीधर सिंह, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, उपनिदेशक कृषि, डीडीओ सहित पीडब्लूडी विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।