अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के बनवीर पुर में को थार गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह और पंकज सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। घटना में मृतक कप्तान सिंह के तीन साल के बेटे के बढ़ाई लिखाई एवं सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख का भी चेक दिया। करणी सेना भारत ने आरोपियों की सम्पत्ति की जांच कराए जाने की मांग किया। घटना कमें एक फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।
समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव व मसौधा दितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने भी परिजनों से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये। उन्होंने कहा कि सरकार परिजनों को सरकार मुआवजा दे ताकि परिवार आर्थिक स्थित सही हो सके। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले । कोई भी दोषी इस प्रकरण मे बचे नही और कोई भी निर्दोष इसमें फसे नहीं। हम सब परिवार के साथ है। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।