◆ सामूहिक हवन और भंडारे का सोमवार को होगा आयोजन
अयोध्या । श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में वासंतिक नवरात्र के क्रम में कन्यापूजन छह अप्रैल को होगा। मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि आचार्य गिरिजा प्रसाद मिश्र की देखरेख में पूर्वाहन 11 बजे कन्याओं का सामूहिक पूजन और भोज होगा। भगवती तारा, मां पीतांबरा, भगवती महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, ललितात्रिपुरसुंदरी, स्वामीजी महाराज तथा पीठ के संस्थापक गुरुदेव रामकृष्ण पांडेय आमिल समेत सभी देवी देवताओं के विग्रहों की दतिया पीठ की परंपरा के अनुरुप विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। सामूहिक हवन और भंडारा आगामी सात अप्रैल को होगा। इस दिन श्री अध्यात्म शक्तिपीठ पर प्रतिष्ठित सभी देवी देवताओं का विधि विधान से पूजन अर्चन होगा। सामूहिक जप प्रातः आठ से नौ बजे तक होगा। नौ से 11 बजे तक पूजन, आरती, पुष्पांजलि एवं 12 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है। आयोजन में पीठ से जुड़े लखनऊ, प्रयागराज, सीतापुर तथा विभिन्न जिलों के साधक और श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे।