अंबेडकरनगर। पावन पर्व नवरात्रि एवं श्री राम जन्मोत्सव के दृष्टिगत गुरूवार की प्रातः मंगल कलश यात्रा पटेल नगर तिराहे से होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई लोहिया भवन ,राजकीय हवाई पट्टी तक निकाली जाएगी। जिसमें बालिकाएं, महिलाएं प्रतिभाग करेगी। कलश यात्रा के साथ-साथ भगवान श्रीराम से सम्बन्धित मनोरम झांकी भी निकाली जाएगी। लोहिया भवन सभागार में बालकांड का पाठ होगा । रामायण पाठ के पश्चात् मुख्य सभागार में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें कलाकारों द्वारा सोहर, वंदन गीत और छठ गीत गाए जाएंगे तथा फूलों की वर्षा की जाएगी। इसी प्रकार जनपद के समस्त विकासखंड स्तर पर और तहसील स्तर पर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।