अयोध्या । यश भारती सम्मान से सम्मानित हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के संस्थापक रहे शीतला सिंह के निधन पर पत्रकारां, विभिन्न राजनैतिक दलों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। स्व शीतला सिंह ने अपना देह दान कर दिया था। जिसमें मेडिकल कालेज की टीम उनके पार्थिव शरीर को लेने आयेगी। शीतला सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाजवादी आंदोलन को समय-समय पर गति दिया और हमेशा गरीब मजदूर किसान दलित पिछड़ों की आवाज बनकर न्याय दिलाने में आगे रहे।उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के वे बेहद करीबी थे फैजाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के बारे में हमेशा नेताजी शीतला सिंह से सलाह लेते रहते थे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी शीतला सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने शीतला सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि उनके जैसा ना कोई हुआ है और ना ही होगा ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने स्व सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक मुद्दों को हर मोर्चे पर उठाकर समाज के हित में तमाम कार्य किए ।पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने भी स्व सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शीतला सिंह खुद में पत्रकारिता की एक यूनिवर्सिटी थे। विधायक अभय सिंह ने भी शीतला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कलम से समाज के हर वर्ग का साथ दिया।सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पत्रकारों के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वाले यश भारती से सम्मानित शीतला सिंह के निधन पर गहरा संवेदना व्यक्त किया ।
पूर्व विधायक जय शंकर पांडे पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा मेयर के प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महानगर प्रवक्ता राकेश यादव शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह वरिष्ठ नेता छेदी सिंह पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अनूप सिंह राहुल सिंह डॉ अनुराग यादव आनंद महंत बाल योगी रामदास दुर्गेश वर्मा श्री चंद यादव अनिल यादव बबलू जेपी यादव हाजी असद अहमद जसराज यादव करन यादव आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गृह एवं सूचना श्रसंजय प्रसाद, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, मण्डलायुक्त देवीपाटन एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा, सूचना निदेशक ी शिशिर, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज, पूर्व न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह सहित आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने शीतला सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि दी। मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्वांजलि दी गयी।
जिला सूचना कार्यालय में उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में श्री सिंह के निधन शोक संवेदना व्यक्त करते हुये अपनी श्रद्वांजलि अर्पित किया। कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्वासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल, प्रचार सहायक ऋषि सैनी, कम्प्यूटर आपरेटर राजित राम वर्मा, सहायक राम जी मौर्य, अनुसेवक विजय यादव, निरंजन यादव आदि उपस्थित थे।
शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा बाबू शीतला सिंह के निधन से पत्रकारिता जगत का दैदीप्यमान सूर्य अस्त हो गया। विचारों से अत्यंत सशक्त रहे बाबू शीतला सिंह ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति संभव नहीं है। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कांग्रेस जनों ने शोक सभा कर वरिष्ठ पत्रकार बाबू शीतला सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने यश भारती सम्मान से सम्मानित बाबू शीतला सिंह को पत्रकारिता जगत का सशक्त हस्ताक्षर बताते हुए कहा, विचारों से समृद्ध बाबू शीतला सिंह के विचार सदैव निर्बल और शोषित समाज के हितों के लिए होते थे। समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत उनके सिद्धांत पत्रकारिता जगत से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सदैव आलोकित करते रहेंगे।