अयोध्या । बीकापुर तहसील क्षेत्र के शिवरामपुर ख़ौपुर निवासी पत्रकार मनोज तिवारी 45 वर्ष का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह अचानक सीने में दर्द होने पर परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई जा रही है। दिवंगत मनोज तिवारी दो दशक से अधिक लेखन जीवन में कई पत्र पत्रिकाओं के अलावा चैनल और न्यूज़ पोर्टल से भी जुड़े रहे हैं। वह पत्रकार सगठनों से जुड़े रहे है। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन पुत्र है। छोटे दो पुत्र अभी अविवाहित है। शाम को उनका अंतिम संस्कार नंदीग्राम भारत कुंड के अंत्येष्टि स्थल पर किया गया। पत्रकार मनोज तिवारी के आकस्मिक निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा, मंडल महामंत्री डॉ दिनेश तिवारी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा, केके मिश्रा, अंबिका मिश्रा, बृजेश तिवारी, राजेंद्र पाठक, पवन पांडे, हरिओम पांडे, केके शुक्ला, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, केएस मिश्रा, संदीप मिश्रा राहुल दुबे गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, रामजनम यादव, जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, अमित सिंह, दलजीत नागवंशी, कुमकुम भाग्य, रामजी दुबे,पूर्व प्रधान संदीप तिवारी, कृष्णानंद दुबे, ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोगो द्वारा निधन की सूचना के बाद उनके घर पर पहुंच कर शोक संवेदना जताया।