अम्बेडकर नगर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र मिश्रा के पिता श्याम सुंदर मिश्रा का शनिवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया वे 84 वर्ष के थे। उन्होंने अंतिम सांस अपने पैतृक आवास पर ली। रविवार को उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के श्रृंगी ऋषि घाट पर किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। मुखाग्नि मृतक के छोटे पुत्र पत्रकार महेंद्र मिश्रा ने दी। भीटी तहसील अंतर्गत धर्मपुर ख़ेवार निवासी महेंद्र मिश्रा के पिता श्याम सुंदर मिश्रा विगत एक महीने से लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर शनिवार की देर शाम चिकित्सालय द्वारा उन्हें घर ले जाने की सलाह दी गई। परिजन रात में ही लेकर घर पहुंचे जहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों ने घर पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढाढस बधाया। अंतिम संस्कार में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र मिश्रा अरविंद मिश्रा इंद्रसेन सिंह संदीप सिंह मुकेश मिश्रा लालमन पांडे रवि दुबे भाजपा युवा नेता अमित त्रिपाठी, राजमणि उपाध्याय, अरविंद यादव लाल चंद पांडे, दिलीप तिवारी, शैलेश तिवारी, बिशाल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।