अंबेडकर नगर। संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंकिता मिश्रा बुंदेला द्वारा तहसील टांडा अंतर्गत 200 बेड एम सी एच विंग तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सेवाएं और बेहतर किया जाए तथा आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिलाया जाए। चिकित्सक मरीजो के प्रति अच्छा व्यवहार करें। अस्पताल की नियमित साफ सफाई, बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी व्यवस्थाएं दी जा रही है उसमें और सुधार करने की जरूरत है उसको और अच्छे ढंग से व्यवस्थित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामानंद सिद्धार्थ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष सिंह, 200 बेड एम सी एच विंग चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के चिकित्सा अधीक्षक तथा तथा अन्य चिकित्सक मौके पर उपस्थित रहे।