अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के देवकाली ओवरब्रिज के पास ईरिक्शे पर बैठी महिला के साथ चोरी की घटना हो गई। उसके बैग से आभूषण व रुपये गायब हो गए। महिला ग्राम रनापुर थाना इनायतनगर की रहने वाली है। वह अपने मायके पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम सनेथू में जा रही थी। 19 अप्रैल को हुई इस घटना में 27 अप्रैल को कोतवाली अयोध्या में रिपोर्ट दर्ज की गई।
चोरी की घटना में पीड़ित ज्योति सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि देवकाली ओवरब्रिज के पास तीन महिलाएं उसके साथ ईरिक्शा पर बैठ गयी। महिलाएं दर्शननगर ओवरब्रिज के पास उतर गई। जब वह अपने मायके पहुंची तो बैग से आभूषण व पांच हजार रुपया गायब था।