Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याशहादत दिवस पर जनौस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

शहादत दिवस पर जनौस ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Ayodhya Samachar

अयोध्या । भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के सहादत दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय के सामने शहीदे पार्क में शहीदे आजम की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन सत्यभान सिंह जनवादी ने किया।
लेखिका विनीता कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन पर भगत सिंह के साथ अन्य क्रांतिकारियों की याद की जानी चाहिए। जनवादी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि शहीद भगत सिंह के लिए आजादी की अलग कल्पना थी कि आजादी के बाद मजदूर और किसानों को आजादी मिले लेकिन उस आजादी को कतिपय राजनेताओं और रसूखदारों ने छीन लिया है । लम्बे अरसे तक उन्हें इतिहास में आतंकवादी के रूप में दर्ज किया गया । उनकी मशहूर किताब भगत सिंह की डायरी बहुत दिनों बाद रोशनी में आयी। इस डायरी को पढ़ने के बाद लगता है कि उन्होंने विश्वसाहित्य का गहन अध्ययन किया था .
रजनी सिंह ने कहा कि हम लोगों की पीढ़ी अपने कमरे में भगत सिंह और चंद्रशेखर का चित्र लगाती थी ,उनके विचारों से हम प्रभावित भी थे । आज की पीढ़ी के ड्राइंग रूम में बेहूदा फ़िल्म कलाकारों और क्रिकेटरों के फ़ोटो टँगे हुए हैं .
पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि क्या हमारी दुनिया इतनी बदल गयी है जिसमें उन लोगों के लिए हमारे मन मे जगह नही है जिनके बलिदान के कारण हम हवा में सांस ले रहे है । जिस देश मे ऐसे नागरिक हो वे किसी न किसी सत्ता के गुलाम बने रहेंगे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉम शेर बहादुर शेर ने कहा कि भगत सिंह होते तो बताते की यह आजादी नही सत्ता का हस्तांतरण है। सत्ता गोरों के हाथ से काले अंग्रेजों के हाथ पहुंच चुकी है । बेचना तो फिरंगियों का धर्म था लेकिन बेचना आज की संस्कृति बन गयी है । हम अपनी विरासत और विचारों को बेच रहे हैं .
जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि भगत सिंह को याद करने के लिए किसी तारीख की जरूरत नही ,उन्हें रोज याद किया जाना चाहिए । उनकी सान पर हम अपने विचारों को तेज कर सकते हैं । उन्हें नई पीढ़ी का कण्ठहार होना चाहिए तभी हम नई गुलामी से बच सकते हैं । भगत सिंह को सोचते हुए उस दौर की बहुत सी बातें और घटनाएं याद आती है .
कार्क्रम में महावीर पाल, रीता शर्मा, पूजा गौड़, कोमल गौड़, कंचन दुवे, रजनी सिंह, अखिलेश सिंह ,जय प्रकाश श्रीवास्तव, रामरती, रामकली, क्रिकेटर सुब्हानी, नीरज सिंह, अमन शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, सहित दर्जनों साथी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments