Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजलालपुर में सपा प्रत्याशी की जीत दूसरे स्थान पर रही भाजपा

जलालपुर में सपा प्रत्याशी की जीत दूसरे स्थान पर रही भाजपा

जलालपुर, अम्बेडकरनगर।  सपा प्रत्याशी ने बसपा निवर्तमान अध्यक्ष व प्रत्याशी को भारी मतो से पटखनी देकर   अध्यक्ष पद पर कब्जा करने मे कामयाब रही। लेकिन  भाजपा भले ही हार गयी हो मगर पहली बार नगर पालिका के चुनाव मे दूसरे स्थान पर रहकर पत्थर पर दूब जमाने का काम किया है। सपा प्रत्याशी के जीत पर पार्टी जनो द्वारा अबीर गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार किया। सुबह से ही नगर के नरेन्द्र देव इण्टर कालेज मे भारी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। सपा प्रत्याशी खुर्शीद जहाँ मतगणना के प्रथम चक्र से आगे रही जो मतगणना के दौरान पीछे कभी मुड़ कर देखा नही अन्ततः 3231 मत से विजयी श्री हासिल कर लिया। जिन्हें 10288 मत प्राप्त हुआ जबकि दूसरे स्थान पर शोभावती को महज 7057 मतो से संतोष करना पडा़। निवर्तमान अध्यक्ष व बसपा प्रत्याशी फरजाना खातून को सत्ता गवाने के साथ साथ तीसरे स्थान पर जाना पडा जिन्हें मात्र 5449 मत प्राप्त हुआ। जलालपुर नगरपालिका चुनाव मे जो दशकों से परम्परा चली आ रही थी वही परम्परा पुनः बरकरार रह गयी। सभासद के चुनाव मे भी सपा ने 25सीटो मे से 13सीटो पर कब्जा करने मे कामयाब रही  जबकि भाजपा को 8 बसपा को 3 तथा एक सीट पर निर्दलीय जीतने मे सफल रहे।  इस बार के नगरपालिका के चुनाव मे सपा को मिली जीत पर जलालपुर विधायक राकेश पान्डेय का वर्चस्व बरकरार माना जा रहा है क्योंकि इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव मे भी इनके उम्मीदवार को सफलता मिली थी। इस जीत पर भी विधायक राकेश पान्डेय को श्रेय मिल रहा है। इनकी जीत पर विधायक राकेश पान्डेय, अबुल बशर अंसारी, अनीसुर्रहमान, रिकू उपाध्याय, पृथ्वी पाल यादव,अवनीश तिवारी, नीटू तिवारी समसुर्रहमान,धनंजय तिवारी समेत तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments