◆ डॉ वीवी सिंह व उनकी संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स क्राइम कंट्रोल काउंसिल कर रही दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
अयोध्या। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने अयोध्या में गौ प्रतिष्ठा ध्वज स्थापना के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव का उद्घाटन भी किया। डॉ वीपी सिंह व उनकी संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल काउंसिल द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम अयोध्या में 27 व 28 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव का उद्घाटन करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद खास है। इससे रामायण घर-घर तक पहुंचेगी। डॉ वीपी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पिछले एक साल से वह लगातार तैयारी कर रहे हैं और आज उनका सपना अब बस पूरा होने ही वाला है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लोग अयोध्या में भाग लेने आ रहे है। अनूप जलोटा के साथ अनामिका अंबर जैन जैसी प्रख्यात कवियत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म व संस्कृति को बचाना हमारा उद्देश्य है। राम का चरित्र घर-घर जाए। जहां हाथी व शेर साथ साथ रहने की परिकल्पना थी। वहां पड़ोसी एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते है। यह विडम्बना तभी दूर होगी, जब हर घर में राम का चरित्र स्थापित होगा। भारतीय संस्कृति को बचाना संकल्प है। लोगो को रील लाईफ से रियल लाईफ में लाना है। हर माध्यम से हमारा यह प्रयास है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर स्वामी हंस राज, गुरु मां कंचन गिरि, एडवोकेट आरवी मेहता, अनिल श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, अजय दुबे, प्रमोद पांडेय, अजय क्रांतिकारी, दिनेश त्रिपाठी, स्नेहलता श्रीवास्तव ,अनुज श्रीवास्तव मौजूद रहे।