अम्बेडकर नगर। जिले में प्रतिवर्ष गोविंद दशमी के दिन होने वाले स्थानीय अवकाश को तातिलनामे में जगह न मिलने को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अयोध्यामंडल,उत्तर प्रदेश(माध्यमिक संवर्ग) ने अत्यंत निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी से स्थानीय अवकाशों की सूची को संशोधित करते हुए पुनः गोबिंद साहब मेले की व्यापकता के मद्देनजर इसे अवकाश सूची में शामिल करने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि अंबेडकर नगर और आजमगढ़ की सीमा पर जिले की न्योरी बाजार के समीप महात्मा गोबिंद साहब के मठ पर प्रतिवर्ष मास पर्यंत चलने वाला अति विशाल मेला लगता है।जिसमें पूरे प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल के प्रत्येक जिले से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हुए बाबा की समाधि पर खिचड़ी चढ़ाते हुए पवित्र सरोवर में स्नान करके पुण्यलाभ अर्जित करते हैं।जिसकी व्यापकता और महत्ता के मद्देनजर अंबेडकर नगर में प्रतिवर्ष गोविंद दशमी को स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी द्वारा घोषित किया जाता था किंतु इस दफा वर्ष 2025 -26 के लिए जारी अवकाश तालिका से इस छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है।जिससे जनमानस में व्यापक निराशा और क्षोभ व्याप्त है।
दिलचस्प बात यह है कि अबकीबार जारी अवकाश तालिका में शबे बारात को स्थानीय अवकाश की सूची में शामिल किया गया है जबकि गोविंद दशमी की छुट्टी काट दी गयी है।जिस निमित्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्या मंडल अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने जिलाधिकारी से पुनः अवकाश तालिका को संशोधित करते हुए गोविंद दशमी की छुट्टी को पूर्ववत बहाल करने की मांग की है।