अयोध्या। यूं ही दिन में तथा शाम के समय चौक की सड़के सिकुड़ जाती है। चलना फिरना काफी कठिन हो जाता है। वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते है। चौक क्षेत्र में अतिक्रमण इसका प्रमुख कारण है। बेतरतीब ढ़ग से रोड पर ही खड़े दोपहिया वाहन परेशानियां को संजीवनी देते है। यदा कदा यदि कोई चार पहिया वाहन सड़क पर खड़ा हो गया तो परेशानियों में चार चांद लग जाता है।
यह तस्वीर 27 अप्रैल की देर शाम 8 बजे की है जब लोग खरीददारी करने के लिए चौक का रूख करते है। स्थाई दुकानदारों का अतिक्रमण उसके बाद लगने वाले ठेले आधी सड़क तक कब्जा किए रहते है। चौक क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण दोपहिया वाहन दूसरी पटरी पर खड़े हो कर सड़क की चौड़ाई को और भी कम कर देते हैं। प्रशासन के मौन रहने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद रहते है। नगर निगम की टीम ने दिसम्बर में चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इस दौरान दुकानदारों से बहस भी हुई थी लेकिन अतिक्रमणकारियों पर कोई प्रभाव नही पड़ा। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नगर की सरकार आपके द्वार में शिकायत पर महापौर ने नालियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया था। स्थानीय लोगों की माने तो प्रशासन की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारी बिना भय के सड़को पर अतिक्रमण का जाल बिछाए हुए हैं।